- August 25, 2022
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में इस टीम ने बनाई जगह, जानें कौनसी है वो टीम!
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप क्वालीफायर 2022 (Asia Cup Qualifier 2022) के जरिए हांग कांग (Hong Kong) ने भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में जगह बना ली है। इस टीम के क्वालीफाई करने के साथ 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का शेड्यूल साफ हो गया है। हांग कांग (Hong Kong) अपना पहला मुकाबला भारत से 31 अगस्त को खेलेगी, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच 2 सितंबर को होगा। बता दे की इस टीम ने क्वालीफायर राउंड के तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में जगह बनाई है। हांग कांग (Hong Kong) ने इस दौरान कुवैत, UAE और संगापुर को मात दी है। आखिरी मैच में हांग कांग (Hong Kong) ने UAE पर 8 विकेट से जीत दर्ज की, अगर यह मुकाबला वह हार जाते तो नेट रन रेट के आधार पर कुवैत क्वालीफाई करता।
एशिया कप 2022 के दोनों ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, हांक कांग
ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान
एशिया कप 2022 शेड्यूल
27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग
504 total views, 4 views today