• August 5, 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप में होगी भारतीय टीम में इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री!

Asia Cup 2022: एशिया कप में होगी भारतीय टीम में इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री!

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय फैंस की निगाहें इस समय 27 अगस्त से शुरू हो रहे है एशिया कप हैं. जानकारी के लिए बता दे की टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीता है. उसके बाद श्रीलंका टीम ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब अपने नाम किया था. साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एशिया कप जीता था. इस बार भी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास कई मैच विनर प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं.

 

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की एशिया कप में वापसी हो सकती है. वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बैकअप के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन (Ishan Kishan) चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में वापसी होगी. विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं, लेकिन पिछले तीन साल से वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले वह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. विराट कोहली अपनी पसंदीदा नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.

एशिया कप के लिए भारत की संभावित स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हु्ड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.

 416 total views,  2 views today

Spread the love