Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए किस उंगली में पहनना चाहिए कौन सा रत्न !

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए किस उंगली में पहनना चाहिए कौन सा रत्न !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीवन में हमेशा सुखी रहे और जीवन में सुख पाने के लिए सभी लोग पूरी जिंदगी में हर तरह की कोशिश करते हैं कई बार देखा जाता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी लोगों को मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से उसके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं इसके समाधान के लिए ज्योतिष शास्त्रों में रत्न पहनने की सलाह दी जाती है ऐसा कहा जाता है कि रत्न आपके ग्रहों को संतुलित कर देते हैं जिसकी वजह से रुकी हुई कृपा आपके ऊपर आने लगती है लेकिन रत्न कभी भी ज्योतिषी की सलाह के बिना धारण नहीं करनी चाहिए इसके साथ ही किसी भी रत्न को अपनी इच्छा अनुसार उंगली में नहीं पहना जा सकता है। क्योंकि हर उंगली के लिए अलग रत्न होता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कौन सी उंगली में कौन सा रत्न धारण करना शुभ होता है। आइए जानते है विस्तार से –

* मोती :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोती को चंद्रदेव का रत्न माना गया है बताया गया है कि मोदी को हमेशा चांदी की अंगूठी में हाथ की सबसे छोटी उंगली में पहनना शुभ होता है इस रत्न को धारण करने से जीवन में शांति बनी रहती है इसको धारण करने के लिए चंद्रोदय का समय यानी शाम का समय शुभ माना जाता है।

* मूंगा :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्नों को रिंग फिंर यानी कि अनामिका उंगली में पहनना शुभ माना जाता है। इसे शाम के वक्त चांदी और तांबे की अंगूठी में जड़वा कर धारण करना शुभ होता है। आपको बता दे की मूंगा मंगल का रत्न कहलाता है।

* माणिक :

ज्योतिष शास्त्र में माणिक को सूर्य का रत्न कहा जाता है इस रत्न को हमेशा फिंगर यानी कि अनामिका उंगली में पहनना शुभ फल देता है। इसको रविवार को सूर्योदय के समय सोने की अंगूठी या पेंडेंट में धारण करना चाहिए।

* पन्ना :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि पन्ना रत्न अगर किसी को छोड़कर जाता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। बुध के इस रत्न को हाथ की सबसे छोटी उंगली में पहनना शुभ होता है। इसको बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच पहनना शुभ होता है।

* नीलम :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि नीलम रत्न हर किसी को सूट नहीं करता है। लेकिन जिसको यह सूट पर जाता है उसकी लाइफ में बड़े और सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं शनि के इस रत्न को हमेशा मध्यमा उंगली में पहनना चाहिए।

 112 total views,  4 views today

Spread the love