• November 27, 2023

रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में सजाई छप्पन भोग की आकर्षक झांकी

रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में सजाई छप्पन भोग की आकर्षक झांकी

बस्सी।बांसखोह कस्बे में रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा मंदिर में फूल बंगले से झांकी वह छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर महिलाओं द्वारा बैकुंठ चौदस पर मंदिर में हवन यज्ञ किया गया जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा हवन यज्ञ में आहुति दी गई इस मौके पर महिलाएं गीत गाती व नाचती हुई नजर आई इस मौके पर महिलाओं का कहना है कि यह कार्तिक माह जो की एक महीने तक चलता है जिसमें एक माह तक महिलाएं सुबह प्रातः स्नान करके मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करके कार्तिक की कहानी सुनकर शाम को एक समय ही 25 दिन तक भोजन करती है

इसी के साथ ही तक महिलाओं द्वारा पंचपीगन में महिलाएं व बालिकाएं एक समय ही सागहार करती है इस दौरान रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं में वह बालिकाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान महिलाएं द्रोपती सेन ममता मनीषा प्रेम सावित्री सुमित्रा मीना पारीक सुमन मधु मोना आदि राधे राधे मित्र मंडल की काफी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं मौजूद थी

 111 total views,  2 views today

Spread the love