• November 27, 2023

बियानी कॉलेज में बाईकॉन-2023 का हुआ आगाज

बियानी कॉलेज में बाईकॉन-2023 का हुआ आगाज

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेजेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस बाईकॉन 2023 का आगाज हुआ। जिसके पहले दिन की शुरूआत डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. मनीष बियानी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डॉ. मनीष बियानी ने 18 वी कांफ्रेस पर सभी को धन्यवाद किया व अपने न्यू लॉन्च प्रोग्रोम B2 के बारे में बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ कॉलेबोरेट करना है। चीफ गेस्ट के रूप में युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की वाइस चांसलर प्रो.अल्पना कटेजा रही। जिन्होनें एकेडमिक्स और इंडस्ट्रीज के साथ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बाईकॉन-2023 का विषय “नरचरींग एकेडमिक एंटरप्रेन्योरस विद इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप” रहा। साथ ही कांफ्रेंस के प्रथम दिन सांइस फार्मेसी और नर्सिंग विभाग का विषय “एडवांसिंग कैंसर केयर थ्रू फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीज इन इंडस्ट्री” रहा। इस दौरान चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने सभी का अभिवादन किया व डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने कैंसर व साइकोसोमेटिक सेल्स के बारे में जर्नल इनॅफॉर्मेशन दी। कार्यक्रम में डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, प्राचार्या डॉ. नेहा पाण्डे , असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी और सी.ए अभिषेक बियानी उपस्थित रहे। साथ ही सभी की उपस्थिति में सोविनियर की रिलिजिंग सेरेमनी भी की गई। मुम्बई से कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. प्रसन्न वेंकटरमन, जापान की क्यूशु युनिर्वसिटी से सेन्टर फॉर क्लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल रिसर्च के डाइरेक्टर प्रो.कोजी टोडाका गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में जापान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शिंशुके फुजिवारा, टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई से डॉ. स्वप्निल यू राणे, भगवन महावीर कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत डॉ. मधु बियानी ने अपने अपने विषय और थीम पर अपनी अपनी बात रखी। तोयामा प्रिफेक्चरल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर काओरी यसुदा ने ऑनलाईन माध्यम से सभी को सम्बोधित किया। इंडस्ट्री एक्सपर्ट टॉक सेशन में किसुमा एशिया सिंगापुर से मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक स्वरुप,यश राज बायोटेक मुंबई से सीसीओ रुपेश भार्गव ,इनोप्लेक्सेस पुणे से एसोसिएट साइंटिफिक मैनेजर, मिस इशिता मलिक ने शिरकत की। स्टार्टअप टॉक में मिलसन फार्माकेम जयपुर से अभिषेक गर्ग, अक्षय पंडिता ने पैनल डिस्कशन एंड क्वेश्चन आंसर में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य कनविनर डॉ. रामबीर सिंह , नर्सिंग वॉइस प्रिंसिपल मिस जीशू जार्ज व सांइस एचओडी मिस कंचन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 128 total views,  2 views today

Spread the love