• December 20, 2022

कमाल के स्टाइलिश लुक से फिर सामने आई अवनीत कौर, दो चोटी में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज

कमाल के स्टाइलिश लुक से फिर सामने आई अवनीत कौर, दो चोटी में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में एक नाम अवनीत कौर का जुड़ गया है अनीत कौर 20 साल की उम्र में अपने लुक और अदांज से झटके देती है अवनीत कौर की खूबसूरती और अदा के काफी चर्चा रहते अवनीत कौर का फैशन सेंस बेहद कमाल का है और अक्सर अवनीत कौर अपने लुक से बिजली गिरा देती है इस वक्त अवनीत कौर ने एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीर शेयर की है. अक्सर अवनीत कौर अपनी हॉट और बोल्ड अदा को लेकर काफी चर्चा में रहती है अवनीत कौर का ग्लैमरस अंदाज की काफी तारीफ की जाती है अवनीत कौर का लुक फैंस के दिलों पर राज करता है और लुक पर मजकर फैंस प्यार बरसाते है एक बार फिर अवनीत कौर का कामाल का लुक वायरल हो रहा है।

इस बार अवनीत कौर ने बॉडी हगिंग टॉ में जलवा बिखेरा है साथ ही जींस पहने अवनीत कौर कमाल लगी है अवनीत कौर का लुक बेहद सुंदर और बोल्ड है एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज से फिर फैंस को दीवाना बनाया है. अवनीत कौर की स्टाइलिस जिंस से आपकी निगाहे नहीं हटेगी अवनीत कौर इस बार दो चोटी के साथ अपने हेयल लुक को फ्लान्ट करती दिखी है अवनीत कौर का लुक फर फैंस दिल हार बैठे और क्यूटनेस के साथ अवनीत कौर की अदा की जमकर तारीफ हो रही है

अवनीत कौर के चेहरे से क्यूटनेस झलक उठती है अवनीत कौर की सुंदरता की हर कोई तारीफ करता थक जाता है अवनीत कौर अपने लुक से आए दिन फैंस को हौरान करन में कोई कसर नहीं छोड़ती है अवनीत कौर का लुक और अंदाज ही फैंस के दिलों पर राज करता है. बता दें अवनीत कौर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाली है जिसको लेकर भी अवनीत कौर काफी चर्चा में है।

 279 total views,  2 views today

Spread the love