- May 20, 2022
आजम खान सीतापुर जेल से रिहा, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया स्वागत

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही उनके दोनों बेटों सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, अदीब, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और समर्थकों की भारी भीड़ ने आजम का स्वागत किया। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी एक ट्वीट के जरिए उनकी रिहाई पर खुशी जताई। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा-‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’
आजम खान (Azam Khan) को कल सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिली थी। सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का काफिला सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता (Anup Gupta) के घर पहुंचा था। वहां उनके जलपान की व्यवस्था की गई थी। आजम खान (Azam Khan) के साथ उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहे। अनूप गुप्ता के घर से जलपान के बाद आजम खान (Azam Khan) का काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया। रामपुर में घर पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। आजम खान (Azam Khan) के समर्थक एक तरफ रात में ही उनके स्वागत के लिए सीतापुर पहुंच गए थे तो दूसरी तरफ रामपुर में भी उनके घर पर जुटे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से कल अंतरिम जमानत मिलने के बाद रात में ही उसकी सर्टिफाइड कॉपी रामपुर कोर्ट पहुंचा दी गई थी। इसके बाद रामपुर कोर्ट से भी उनकी रिहाई का आदेश जारी हो गया। रात से ही सीतापुर में उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी। आजम के तमाम समर्थक रामपुर से रात में ही आकर सीतापुर के होटलों में ठहर गए थे।
525 total views, 2 views today