• January 11, 2023

बाबा रामदेव ने बताई राहुल को ठंड न लगने की वजह, कहा…

बाबा रामदेव ने बताई राहुल को ठंड न लगने की वजह, कहा…

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। यात्रा पर अक्सर टी-शर्ट पहने नजर आते हैं। कड़ाके की सर्दी में उनके टी-शर्ट पहनकर यात्रा करने पर उनके समर्थक और विपक्षी नेता तरह-तरह की टिप्पणी भी करते हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने भी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) टी शर्ट के अंदर इनर पहनते हैं।

स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) मंगलवार को जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) टी-शर्ट के अंदर इनर पहनते हैं। जब दो कपड़ों से गुजारा हो सकता है तो और कपड़ों की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यात्रा कर पुरुषार्थ कर रहे हैं। अपनी खोई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए चेष्टा करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है, जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कर रहे हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भी स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने टिप्पणी की। कहा कि भारत पुजारियों का ही नहीं तपस्वियों, ब्राह्मणों, अगड़ों-पिछड़ों सबका देश है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को राजनीतिक हथकंडा बताया। नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। खूब मेहनत भी कर रहे हैं। ऐसे बयानों से भारत जुड़ता नहीं टूटता है। उनकी छवि भी धूमिल होती है। इसलिए ऐसे बयानों से बचना चाहिए।

 323 total views,  2 views today

Spread the love