• January 11, 2023

RRR ने ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में रचा इतिहास, फिल्म के इस गाने ने जीता पुरस्कार

RRR ने ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में रचा इतिहास, फिल्म के इस गाने ने जीता पुरस्कार

इंटरनेट डेस्क। साउथ सिनेमा की फिल्म RRR ने ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ (Golden Globe Awards 2023) पुरस्कार समारोह में इतिहास रच दिया है. फिल्म के तेलुगू गीत ‘नातू नातू’ के बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला है. फिल्म RRR’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ (Golden Globe Awards 2023) में हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में मुकाबले में हैं. भारत की ओर से साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR भी ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ (Golden Globe Awards 2023) के नामांकन में है.

ऐसे में फिल्म की पूरी टीम अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंच चुकी है. सभी भारतीय परिधान में ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ (Golden Globe Awards 2023) में पहुंचे हैं. लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह RRR के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) है. दिग्गज निर्देशक अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान रमा भारतीय साड़ी में दिखाई दीं. जबकि निर्देशक ब्लैक कुर्ता-धोती में पहुंचे हैं. इस पूरी ड्रेस में एसएस और रमा राजामौली (Rama Rajamouli) का बेहद सादगी भरा अंदाज नजर आया. सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा के इस स्टार कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

कई फैंस और फिल्मी सितारे तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ (Golden Globe Awards 2023) पुरस्कार में फिल्म ‘RRR’ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल हैं. खास बात यह है कि फिल्म ‘आरआरआर’ इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है.

 184 total views,  2 views today

Spread the love