• November 1, 2022

ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर,यह दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल; कल होगा स्कैन

ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर,यह दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल; कल होगा स्कैन

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के पैर की मांसपेशियों में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच के दौरान खिंचाव आ गया। एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा जिससे गत चैंपियन टीम ने आयरलैंड को 42 रन से हराया। एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 44 गेंद में 63 रन की पारी खेली लेकिन अपनी पारी के आखिरी हिस्से के दौरान उन्हें विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए परेशानी में देखा गया। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। एरोन फिंच (Aaron Finch) ने आयरलैंड की पारी के दौरान पूरे समय क्षेत्ररक्षण नहीं किया। आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई।

बता दे की एरोन फिंच (Aaron Finch) ने मैच के बाद कहा, ”कल मैं स्कैन के लिए जाऊंगा, पहले भी मैं इससे (पैर की मांसपेशियों में चोट) परेशान रहा हूं। स्थिति इस समय खराब नहीं दिखती लेकिन देखते हैं कि स्कैन में क्या पता चलता है। टिम डेविड (Tim David) ने भी आयरलैंड की पूरी पारी मैदान के बाहर बिताई लेकिन एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि उन्हें जकड़न की समस्या थी और एहतियात के तौर पर वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।

 

बता दे की प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match award) चुने गए एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन उन्हें खुशी है कि टीम अच्छा स्कोर बना सकी। उन्होंने कहा, ”यह एक अच्छा प्रदर्शन था। उस विकेट पर 180 रन अच्छा स्कोर था। हमें पता था कि हमें नींव जल्दी रखनी है और चार-पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं ले सकते।

 310 total views,  2 views today

Spread the love