• November 1, 2022

T20 World Cup 2022: कल होगा IND vs BAN मैच? जानें एडिलेड ताजा मौसम का हाल

T20 World Cup 2022: कल होगा IND vs BAN मैच? जानें एडिलेड ताजा मौसम का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में भारत को बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 में अपना चौथा लीग मैच खेलना है। टीम इंडिया पहले तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनी हुई है। भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है। एडिलेड में सोमवार को बारिश हुई और मंगलवार को भी बारिश का प्रिडिक्शन है। मंगलवार को एडिलेड में मौसम कुछ खुला हुआ नजर आया, वहीं बुधवार को बारिश का प्रिडिक्शन भी 70 फीसदी से 60 फीसदी हो गया है।

 

बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल के दरवाजे अभी तक बंद नहीं हुए हैं। वहीं भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत अहम है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो प्वॉइंट्स टेबल (Points Table) में टॉप पर पहुंच जाएगा और साथ ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। भारत को दो लीग मैच खेलने हैं, जिसमें से एक बांग्लादेश के खिलाफ है और दूसरा जिम्बाब्वे के खिलाफ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत ने अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड को पटखनी दी थी। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और बांग्लादेश हैं। दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है। फिलहाल मौसम का जो हाल है, ऐसा लग रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पूरा मैच खेला जा सकता है।

 389 total views,  2 views today

Spread the love