• February 16, 2023

धार्मिक स्थल के निर्माण पर भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता, जाम लगाकर किया विरोध

धार्मिक स्थल के निर्माण पर भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता, जाम लगाकर किया विरोध

इंटरनेट डेस्क। बांदा जिले में एक धार्मिक स्थल के नए निर्माण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर निर्माण रुकवाने की मांग की। बाहर रखी निर्माण सामग्री तहस-नहस करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने पर माने और जाम खत्म किया। उधर, बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

शहर के पद्माकर चौराहा के नजदीक बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बाइकें खड़ी कर सड़क जाम कर दी। धार्मिक स्थल में चल रहा निर्माण रुकवा दिया। आरोप लगाया कि बगैर नक्शा काम कराया जा रहा है। लगभग एक घंटे तक हंगामा किया। कार्यकर्ताओं के जाम लगाने पर कई स्कूली बसें भी फंसी रहीं। पुलिस मूकदर्शक रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि धार्मिक स्थल के पुनरुद्धार की अनुमति ली गई थी और लेंटर डाला जा रहा है। इस पर तत्काल प्रभाव से काम रुकवा दिया गया है।

समस्या के निस्तारण के लिए दोनों पक्षों को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा जा रहा है। उधर, बुंदेलखंड इंसाफ सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने हंगामे की निंदा की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गंगा-जमुनी तहजीब बिगाडने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कहा कि कुछ लोगों की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। एकता के प्रतीक शहर का माहौल बिगाडने की कोशिश है। हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

 218 total views,  4 views today

Spread the love