- February 16, 2023
NZ vs ENG: Ben Stokes का लेथम ने लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड के अभी तक 5 विकेट गिरा दिए। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आते ही तीन चौके जड़ दिए और वे बड़ा स्कोर करना चाह रहे थे कि लेकिन युवा गेंदबाज ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
Stokes falls….
The England captain picks out Tom Latham to give Scott Kuggeleijn his first Test match wicket ☝️#NZvENG pic.twitter.com/XzAnzTlvJm
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 16, 2023
दरअसल ब्रेंडम मक्कलम (Brendon McCullum) जब से इंग्लैंड के कोच बने हैं उन्होंने खेलने के तरीके को ही बदल दिया है। इंग्लैंड अब बेजबॉल क्रिकेट खेलती है और हर खिलाड़ी शॉट मारने की फिराक में रहता है ताकि गेंदबाज पर दबाव बना रहे। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने यही सोचा।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आते ही तीन चौके जड़ दिए और वहीं 38वें ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से युवा गेंदबाज स्कॉट कगलेजिन (Scott Kuggeleijn) गेंदबाजी करने आए। उन पर दबाव बनाने के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लगातार प्रयास किए। वहीं ओवर की 5वी गेंद स्कॉट ने शॉर्ट पिच लेंथ पर डाली जिसपर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हवा में उछलकर शॉट मारा लेकिन गेंद बुलेट की रफ्तार से टॉम लेथम (Tom Latham) के पास पहुंच गई जिन्होंने शानदार कैच लपककर स्टोक्स को पेवेलियन की ओर भेज दिया।
260 total views, 4 views today