• April 27, 2023

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए जारी किया सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, देखें यहां

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए जारी किया सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, देखें यहां

इंटरनेट डेस्क। BCCI ने गुरूवार को महिला क्रिकेटर्स के लिए सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी किया है. जिसमें ए बी और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. ए ग्रेड में 3 खिलाड़ी, बी में 5 और सी ग्रेड में 9 महिला खिलाड़ियों को रखा गया है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले बोर्ड ने पुरुष क्रिकेटर्स के लिए भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की थी. जिसमें खिलाड़ियों के लिए जारी बंपर सैलरी सामने आई थी. खिलाड़ियों को इस प्रकार रखा गया है।

यहां देखें किस खिलाड़ी को मिली कौन-सी ग्रेड

ग्रेड ए- हरमनप्रीत कौर,स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी- रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़

ग्रेड सी- मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया

युवा विकेटकीपर रिचा घोष और जेमिमा रौड्रिग्स को सालाना कॉन्ट्रेक्ट में बी ग्रेड में प्रमोशन मिला है जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर हो गई हैं. कुल 17 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रेक्ट की सूची में रखा गया है.

BCCI ने मैच फीस की बराबर

अगर बात करें महिला खिलाड़ियों को मिलने वाले सालाना कॉन्ट्रेक्ट की तो इसमें पुरुष क्रिकेटर्स की तुलना में काफी अंतर है. अब तक महिला क्रिकेटर्स को ग्रेड ए में 50 लाख, ग्रेड बी में 30 लाख और ग्रेड सी में सालाना 10 लाख रूपये मिलते थे. हो सकता है कि इस बार से महिला क्रिकेटर्स के भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट में कुछ इज़ाफा देखने को मिले. वहीं कुछ समय पहले बीसीसीआई ने महिला और पुरुष क्रिकेटर्स की मैच फीस बराबर करने का ऐलान किया था. ऐसे में हो सकता है कि ऐसा ही कुछ एनुअल कॉन्ट्रेक्ट में भी दिखे. (ताजा़ जारी एनुअल कॉन्ट्रेक्ट में सिर्फ खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं. किस ग्रेड में शामिल खिलाड़ी को सालाना कितना वेतन दिया जाएगा , इसके बारे में नहीं बताया गया है)

पुरुष क्रिकेटर्स का सालाना वेतन करोड़ों में
बात करें मेन क्रिकेटर्स के सालाना वेतन की तो इसमें ए प्लस ग्रेड भी शामिल है. जिसमें खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपये मिलते हैं. ए ग्रेड में शामिल क्रिकेटर्स को 5 करोड़, बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपये सालाना सैलरी मिलती है. ऐसे में महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में अंतर तो काफी है लेकिन जिस तरह की पहल बीसीसीआई पिछले कुछ समय से कर रही है. उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि महिला क्रिकेटर्स के सालाना वेतन में भी बूम देखने को मिल सकता है.

 162 total views,  2 views today

Spread the love