• November 28, 2022

BCCI का गिनीज बुक में फिर जुड़ा नाम, IPL फाइनल में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड

BCCI  का गिनीज बुक में फिर जुड़ा नाम, IPL फाइनल में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीता। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पिछले साल पहली बार IPL में उतरी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल इस मैच के दौरान लाखों दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जिसके बाद इस मैच को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 (IPL final 2022) के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में शामिल हो गया है। इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से लगभग 10,000 अधिक है। MCG की क्षमता 100,024 दर्शकों की है।

 

जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा (GCA Motera) के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को IPL फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे। इसे संभव बनाने के लिए हमारे फैंस का बहुत-बहुत आभार।’’

 260 total views,  2 views today

Spread the love