Beauty Care Tips: अपने होठों को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो !

Beauty Care Tips: अपने होठों को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो !

अगर आप भी खूबसूरत और गुलाबी तथा मुलायम होंठ पाना चाहती है तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। देखा जाता है कि बदलते मौसम में हमारे होंठ रूखे और पपड़ीदार होने लगते है। ओर कई बार तो होंठों पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की कई बार होंठों से खून तक निकलने लगता है। ओर ऐसे में आपके होंठो को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए आप अपने होंठो को मुलायम और कोमल बनाए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए। आइए जानते है –

* भरपूर मात्रा में पिए पानी :

बदलते मौसम में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए पानी सबसे कारगर उपाय होता है पानी की कमी की वजह से आपकी त्वचा और होंठ फटने लगते हैं पानी आपकी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और शरीर में जमा टॉक्सिंस को बाहर निकालता है। इसके साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीने से आपके होठों की नमी बनी रहती है और आपके होंठ मुलायम रहते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि फोटो पर बार-बार जीभ ना रगड़े। ऐसा करने से आपके होंठ ज्यादा फटने को लगते है।

* होंठों के लिए बेस्ट मॉइस्चुराइजर का करें इस्तेमाल :

स्किन एक्सपर्ट बताता है कि जिस तरह से हमारे चेहरे की त्वचा को एक बेस्ट मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है उसी तरह हमारे होठों को भी एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चुराइजर जरूरी होता है। फोटो में नमी बनाए रखने के लिए आप बादाम का तेल या सिरम तथा नारियल का तेल काशीराम इस्तेमाल कर सकते हैं आप इस सीरम को रात को सोने से पहले अपने होठों पर लगा सकती है घर पर इस सिरम को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बादाम का तेल ले और इसमें एक विटामिन सी कैप्सूल और कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिलाएं और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्सर। इसके बाद ही तैयार सिरम को आप नियमित रूप से सोने से पहले अपने होठों पर इस्तेमाल करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपके होंठ सॉफ्ट बने रहेंगे।

* मास्क का करें होंठो पर इस्तेमाल :

जिस तरह से आप अपने चेहरे और बालों का ध्यान रखने के लिए मास्क का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आप अपने होठों की देखभाल करने के लिए भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच शहद ले और उसमें कुछ भूलने नारियल तेल की मिलाएं इसके बाद इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और चम्मच की सहायता से अपने होठों पर लगाएं और सैलॉफिन से अपने होठों को ढक ले। ऐसा करने से मास्क टपकेगा नहीं और नमी बरकरार रहेगी. अगर आपके होंठ ज्यादा फटे हुए हो तो इसमें चुटकी भर हल्दी भी जरूर मिला लें। आप अपने होठों पर देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 168 total views,  2 views today

Spread the love