• October 14, 2022

T20WC से पहले पाकिस्तान ने दी सभी टीमों को चुनौती, न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर जीती ट्राई सीरीज

T20WC  से पहले पाकिस्तान ने दी सभी टीमों को चुनौती,  न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर जीती ट्राई सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज में 5 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की मेजबानी में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस सीरीज में हिस्सा लिया था। बांग्लादेश चारों मैच हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी। खिताब मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 38 गेंदें 59 रन के तूफानी पारी के दम पर बोर्ड पर 163 रन लगए थे। इस टीम को पाकिस्तान ने 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) रहे जिन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के फेल होने के बाद पाकिस्तान को जीत दिलाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, फिन एलन 12 तो कॉन्वे 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाजों के फेल होने के बाद रन बनाने का जिम्मा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने उठाया और 38 गेंदों पर 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 29 और चैपमैन ने 25 रन बनाए। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जोड़ी ने पाकिस्तान को धमी शुरुआत दी। बाबर (15) के रूप में टीम को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा। कछुए की चाल चल रही पाकिस्तान ने 10 ओवर में मात्र 64 ही रन बनाए थे।

शान मसूद (21 गेंदें 19 रन) और मोहम्मद रिजवान (29 गेंदें 34 रन) के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी को रफ्तार मोहम्मद नवाज (22 गेंदें नाबाद 38 रन) और हैदर अली (15 गेंदें 31 रन) दी और टीम को जीत की राह दिखाई। इफ्तिखार अहमद ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर टिकनर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

 316 total views,  2 views today

Spread the love