• October 14, 2022

कब होगा बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान? जानें आखिरी तारीख

कब होगा बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान? जानें आखिरी तारीख

स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है। यह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज पीठ की चोट के चलते ICC के इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है। BCCI ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी 3 अक्टूबर को दी थी, मगर अभी तक उनके रिप्लेसमें का ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को 14 खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान ही भरी थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शाहर्दुल ठाकुर भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।

BCCI को जल्द ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के ऐलान करना होगा क्योंकि ICC की डेडलाइन जल्द ही खत्म होने वाली है। नियमों के अनुसार सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों को 15 अक्टूबर से पहले खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की आजादी है। ऐसे में उन्हें ICC से किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, मगर टीम इस डेडलाइन तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करती तो ICC की अनुमति के बाद ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का फैसला हो सकता है।

 

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, मगर सवाल यह खड़ा होता है कि वह मैच के लिए कितने फिट है। दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, मगर इस दौरान वह कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। अन्य विकलप के रूप में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज Man of the Series)का अवॉर्ड जीता था।

 358 total views,  2 views today

Spread the love