• January 5, 2023

भारत में बढ़ रहे बीएफ.7 वेरिएंट के केस, अब पश्चिम बंगाल में चार लोग मिले पॉजिटिव

भारत में बढ़ रहे बीएफ.7 वेरिएंट के केस, अब पश्चिम बंगाल में चार लोग मिले पॉजिटिव

इंटरनेट डेस्क। चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना ढहाने वाले ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 के केस अब भारत में भी बढ़ने लगे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की गुजरात और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में बीएफ.7 के मामले सामने आए हैं. यहां इस वेरिएंट से चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हाल में अमेरिका से लौटे चार लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पुष्टि हुई कि वे कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हैं. हालांकि सभी की हालत स्थिर है.

अधिकारी ने बताया कि चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार से हैं, जबकि एक बिहार का रहने वाला है, लेकिन अभी कोलकाता में रहता है. उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि कुल 33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. आनन-फानन में संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई तो सभी स्वस्थ मिले और हालांकि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

 

पिछले महीने से कोलकाता हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच में जिन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. पिछले हफ्ते कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला था कि वे बीएफ.7 से संक्रमित हैं.

 232 total views,  4 views today

Spread the love