- January 5, 2023
सुशांत के फ्लैट को ढाई साल बाद मिला किराएदार, जानें एक महीने कितना है किराया!
इंटरनेट डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया छोड़े ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी उनका बांद्रा वेस्ट वाला फ्लैट खाली का खाली पड़ा है। कोई भी किराएदार उस फ्लैट को लेने के लिए तैयार नहीं है। लोगों को जब पता चलता है कि इस फ्लैट पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सुसाइड किया था तो रेंट पर लेना तो दूर, कोई घर को देखने तक नहीं आता।
अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके फ्लैट के लिए एक किराएदार मिल गया है। मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट का कहना है कि एक व्यक्ति 5 लाख रुपए महीने के रेंट पर फ्लैट लेने के लिए तैयार हो गया है। 5 लाख रुपए रेंट के अलावा किराएदार को 30 लाख रुपए सिक्योरिटी भी जमा करना होगा।
ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कहा – ‘हमें एक किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं। बातचीत बिल्कुल अंतिम फेज में है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लैट के रेंट और ब्रोकरेज के अलावा किराएदार को 6 महीने की डिपॉजिट मनी 30 लाख रुपए भी देने पड़ेंगे।
248 total views, 2 views today