• December 24, 2022

दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राजधानी में राहुल गांधी दिखाएंगे दम!

दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राजधानी में राहुल गांधी दिखाएंगे दम!

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा ने 107 दिन में करीब 3 हजार किमी का सफर पूरा कर लिया है. आज 108वें दिन यात्रा ने दिल्ली में एंट्री की है. यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ जनसैलाब चल रहा है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. यात्रा करीब 10:30 बजे जयदेव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंचेगी.

बता दे की शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर जाएगी. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संबोधित कर सकते हैं. यात्रा के रूट में बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है. इसे लेकर कांग्रेस ने मेगा शो की तैयारी की थी. खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी दलों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा था. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चिट्ठी लिखकर आज यात्रा से जुड़ने की अपील की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

तय हुआ है कि भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बॉर्डर से अपोलो अस्पताल होकर आश्रम जाएगी. दोपहर में आश्रम चौक के पास धर्मशाला में लंच और विश्राम होगा. फिर निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल, वहां से आईटीओ, दिल्ली कैंट, दरियागंज होते हुए लालकिला पहुंचेगी. लालकिला से फिर राहुल गांधी के साथ कुछ नेता कार से राजघाट (महात्मा गांधी), वीरभूमि (राजीव गांधी), शांति स्थल (पं. जवाहर लाल नेहरू) समेत अन्य समाधियों पर जाकर फूल चढ़ाएंगे.

 255 total views,  2 views today

Spread the love