• December 24, 2022

IPL Auction में जम्मू का ये प्लेयर बना करोड़पति, इस टीम ने ख़रीदा

IPL Auction में जम्मू का ये प्लेयर बना करोड़पति, इस टीम ने ख़रीदा

इंटरनेट डेस्क। IPL 2023 ऑक्शन समाप्त हो चुका है. कोच्चि में हुई नीलामी में जम्मू  और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रहने वाले विवरांत शर्मा (Vivant Sharma) की लॉटरी लग गई है. उन्हें अपने ब्रेस प्राइज से 13 गुना ज्यादा कीमत मिली है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में अब वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस बात पर सभी की निगाहें होंगी?

इस प्लेयर की लगी लॉटरी

विवरांत शर्मा (Vivant Sharma) धाकड़ बैटिंग के लिए फेमस हैं. इसके साथ ही वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले साल वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए नेट्स गेंदबाज थे. विवरांत शर्मा (Vivant Sharma) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला था और वह अनकैप्ड प्लेयर्स में शामिल थे. उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथ लगी. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपये थे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा है.

घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम

विवरांत शर्मा (Vivant Sharma) ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दम पर जम्मू और कश्मीर को कई मैच जिताए हैं. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिए उन्होंने 8 मैचों में 395 रन बनाए हैं, जिसमें 154 पारी भी शामिल है और उनका औसत 56.52 और स्ट्राइक रेट 94.72 का रहा. उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है.

 247 total views,  2 views today

Spread the love