• December 12, 2022

Bhupendra Patel Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

Bhupendra Patel Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

इंटरनेट डेस्क। गुजरात में BJP ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने राज्य में 156 सीटों पर जीत हासिल की. यह गुजरात में किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सोमवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का एक कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा.

बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 218 total views,  4 views today

Spread the love