- December 12, 2022
‘भाड़ में जाओ…’, Mira Rajput ने देवर ईशान को मारा चांटा, देखें VIDEO
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Meera Rajput) और छोटे भाई ईशान खट्टर का रिश्ता बेहद ही खास है. अक्सर ही तीनों मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर कर दिखाई देते हैं. हाल ही में शाहिद ने एक ऐसे ही मस्तीभरा, नोकझोंक वाला वीडियो शेयर किया जहां वो पति शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और देवर ईशान के साथ एक फनी वीडियो बनाती दिखीं. ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आया कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) वीडियो में पत्नी मीरा और भाई ईशान संग एक फिल्म के सीन का एक्ट करते दिख रहे हैं. आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है का वो आइकॉनिक सीन तो आपको याद ही होगा. जहां सैफ अली खान को आमिर मर्द बनने की सलाह देते हैं और गर्लफ्रेंड के सामने डट कर खड़ा रहने की बात कहते हैं. इसी सीन पर लिप सिंक करते शाहिद, मीरा और ईशान दिखे, लेकिन इन तीनों का अंदाज जरा हटके निकला. वीडियो को मजेदार अंदाज में बनाया तो जरूर पर साथ ही में ईशान अपनी भाभी के हाथ का चांटा भी खा गए.
वीडियो में ईशान सैफ के अंदाज में बोलते दिख रहे हैं, वहीं गर्लफ्रेंड के अंदाज में मीरा ईशान को डांट रही हैं. पर ईशान हैं कि मीरा के आगे कुछ बोल ही नहीं पाते हैं. इस पर शाहिद ईशान को सलाह देते हैं कि मर्द बन, उसने तेरी मर्दान्गी को ललकारा है. दिखा दे उसे. इसके बाद ईशान कबीर सिंह अंदाज में मीरा के पास जा पहुंचते हैं, लेकिन इससे पहले कि ईशान कुछ कह पाएं, मीरा ही उन्हें चुप करा देती हैं और चांटा मार देती हैं. मीरा कहती हैं- ईशान बनो मत, मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहती. भाड़ में जाओ. और ईशान को सही में चांटा मार देती हैं. इसके बाद हालांकि तीनों हंसने लगते हैं. फैंस ही क्या सेलेब्स को भी तीनों का ये वीडियो बेहद मजेदार लग रहा है. हर कोई कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दे रहा है.
306 total views, 2 views today