• January 17, 2022

उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं यह मंत्री

उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं यह मंत्री

नई दिल्ली। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसके अलावा BJP ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को बर्खास्त किया गया है. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ दो BJP विधायक भी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं.


वहीं, हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा, मेरे दिल्ली जाने को आधार बनाय गया. उन्होंने कहा, उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की जानकारी नहीं है. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया था. बताया जा रहा है कि BJP ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने BJP छोड़ने का मन बना लिया है. ऐसे में पार्टी विरोधियों गतिविधियों में शामिल होने के चलते अब उन्हें मंत्रिमंडल और बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया है.

बता दे की हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कई मौकों पर बगावती तेवर दिखाए हैं. 2016 में कांग्रेस को छोड़ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन BJP में शामिल होने के बाद भी कई मौकों पर उनकी नेतृत्व से तकरार देखने को मिली. ऐसे में अब एक बार फिर वे अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो हरीश रावत (Harish Rawat) के लिए कई समीकरण बदल सकते हैं.

Spread the love