- January 1, 2022
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, कहा…

मुंबई। बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है. जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को कोरोना हो गया है. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं.
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने पोस्ट में लिखा- मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई हूं. अभी मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. लेकिन मैं ठीक फील कर रही हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को मैं फॉलो कर रही हूं. अगर आप में से कोई मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करा लें. सभी सुरक्षित रहें.
बता दे की मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के प्रमोशन में बिजी थीं. हालांकि अभी एक्ट्रेस की फिल्म पोस्टपोन हो गई है. जर्सी को कोरोना के बढ़ते केसेज की वजह से पोस्टपोन किया गया है. फिल्म को अब कब रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जर्सी में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी का रोल प्ले किया है. ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) क्रिकेटर बने हैं.
735 total views, 2 views today