• September 8, 2022

Brahmastra: ओपनिंग डे में RRR से इस मामले में आगे निकली ब्रह्मास्त्र, जानें

Brahmastra: ओपनिंग डे में RRR से इस मामले में आगे निकली ब्रह्मास्त्र, जानें

इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। मूवी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले इसकी अडवांस बुकिंग के लेकर काफी अच्छी रिपोर्ट्स हैं। रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार शाम तक फिल्म के 23 करोड़ रुपये के टिकट्स बिक चुके हैं। जो कि फर्स्ट वीकेंड का आंकड़ा है। वहीं ओपनिंग डे पर ही 11 करोड़ की बुकिंग की खबर सामने आ रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोरोना के बाद अडवांस बुकिंग के मामले में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बाकी हिंदी फिल्मों से आगे है। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद से फिल्ममेकर्स की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। बॉयकॉट ट्रेंड के बीच अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की 10 साल की मेहनत दांव पर लगी है। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए पहले दिन की 11 करोड़ की अडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें 10 करोड़ के टिकट सिर्फ हिंदी वर्जन के बिके हैं। RRR के हिंदी वर्जन के पहले दिन 7 करोड़ रुपये के टिकट बिके थे, इस हिसाब से ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) RRR से पहले दिन आगे निकल चुकी है। दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन से फिल्म काफी पीछे है, जिसके 40 करोड़ के टिकट बिके थे।

 261 total views,  2 views today

Spread the love