- September 8, 2022
इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री, खेलेंगे एशिया कप 2022 का आखिरी मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के टीम इंडिया के आखिरी मैच से पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की एंट्री टीम में हो चुकी है। सलेक्शन कमेटी ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टीम इंडिया के एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अंतिम मैच के लिए आवेश खान (Avesh Khan) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चुना है।
आवेश खान (Avesh Khan) बीमारी से उबर रहे हैं और उन्हें BCCI की मेडिकल टीम द्वारा आराम की सलाह दी गई है। वैसे तो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के लिए कुछ बाकी नहीं बचा है, क्योंकि पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से सुपर 4 का मैच हारने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
हालांकि, टीम को आज यानी 8 सितंबर को अपना आखिरी सुपर 4 का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जो दुबई में खेला जाएगा। इसमें दीपक चाहर (Deepak Chahar) के खेलने के पूरे चांस हैं।
319 total views, 2 views today