• December 1, 2023

चाकसू विधानसभा में प्रत्याशी अब जीत के लिये भगवान की शरण में

चाकसू विधानसभा में प्रत्याशी अब जीत के लिये भगवान की शरण में

चाकसू। चाकसू विधानसभा में एक महीने जनता के बीच भागदौड़ व मतदान के बाद अब जीत के आशीर्वाद के लिये सभी पार्टियों के प्रत्याशी भगवान की शरण मे पहुंच गए और विजय के लिये मन्नत मांग रहे है जिससे प्रत्याक्षियों में मन मे कई ना कई शंका है कि कुछ गड़बड़ न हो जाये इस लिए अब भगवान ही उनकी नैय्या को पार कराएंगे । कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी अपने समर्थकों के साथ रींगस भेरू , खाटूश्याम के दरबार मे वही भाजपा प्रत्याशी रामवतार बेरवा ने डिग्गी कल्याण व आरएलपी के विकेश खोलिया ने अक्षय धाम मंदिर में ढोक लगाई जीत के लिये प्रसाद चढ़ाया ओर मन्नत मांगी।

गोरतलब है कि सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की ओर से मंदिरों में भगवान की शरण मे जाने से उनके समर्थक भी चिंतित है कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा इसी को लेकर वह खामोश है । वही मजेदार बात यह कि अभी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव तक यह कहते थे कि हम 20 हजार से जीत रहे है लेकिन मतदाताओं की खामोशी से अब यह कहते नजर आ रहे है टककर तो कांटे की है कुछ भी हो सकता है ।

यंहा उल्लेखनीय है कि इस बार चुनाव भी पिछले चुनाव से अलग हटकर रहा कांग्रेस ने मौजूदा विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व भाजपा ने पूर्व प्रत्याशी रामवतार बेरवा पर भरोसा करके चुनाव मैदान में उतारा जिसका सबसे बड़ा नतीजा यह रहा कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोका तंवर ने कांग्रेस छोड़कर दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली वही भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य मंत्री विकेश खोलिया ने टिकट नही मिलने पर आरएलपी से चुनाव मैदान में उतरकर बड़ी पार्टियों को चिंता में ला दिया इतना ही नही भाजपा की पूर्व विधायक प्रमिला कुंडेरा भी भाजपा छोड़कर आरएलपी में आ गयी । अब ऊंट किस करवट बैठेगा इसका पता 3 दिसम्बर को ही चल पाएगा ।

 212 total views,  2 views today

Spread the love