• June 3, 2022

गुरु अर्जुन देव का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

गुरु अर्जुन देव का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

अलवर: सिक्खों के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देव जी के जन्मोत्सव पर आज एन.ई. बी. हाऊसिंग बोर्ड स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारे अलवर पर सेवा की गई सेवा में सभी का सहयोग रहा है। सुबह से ही प्रसादी और अब मीठे पानी की सेवा निरंतर चल रही है इस तपती गर्मी में मीठे पानी की सेवा लोगों में राहत का काम कर रही है.

 352 total views,  4 views today

Spread the love