- January 18, 2022
UP Election में अकेले उतरेगी चंद्रशेखर की पार्टी, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की भीम आर्मी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. सपा से झटका मिलने के बाद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने यह फैसला लिया है, जिसका उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि शाम तक वह चौंकाने वाली खबर सुना सकते हैं. चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्टी ने तय किया तो वह गोरखपुर से (सीएम योगी के खिलाफ) चुनाव लड़ेंगे.
चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी आरोप लगाए. कहा गया कि उनको पहले 25 सीट का वादा किया गया था. चंद्रशेखर बोले कि उन्हें विधायक और मंत्री पद का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने नकार दिया.भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) बोले कि अगर सपा उनको 100 सीट भी देगी तो भी वह अब उनके साथ नहीं जाएंगे. चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि वह बीजेपी को रोकने के लिए चुनाव के बाद भी पार्टियों की मदद करेंगे. बताया गया कि आजाद समाज पार्टी ने मायावती से भी गठबंधन की कोशिश की थी. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया.
चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) रावण ने कहा कि यह गलती जिन लोगों ने की है, उन्हें चुनाव के बाद पछतावा होगा। चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि हमारी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। फिलहाल उन्होंने 33 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है और आगे कुछ और कैंडिडेट उतारने की बात कही। चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं।