- January 18, 2022
UP Assembly Election 2022: बेटे को टिकट के बदले BJP सांसद ने पद से इस्तीफे की पेशकश की

नई दिल्ली। प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने अपने पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट पक्का करने के लिए अपनी सांसदी छोड़ने की पेशकश की है। पिछले कुछ दिनों से सांसद दिल्ली में ही हैं। मंगलवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिख कर कहा कि अगर पार्टी उनके पुत्र मयंक जोशी (Mayank Joshi) को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है तो वह अपना सांसद का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने कहा, मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है. ऐसे में उसने टिकट मांगा है. यह उसका अधिकार भी है. सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है. उन्होंने कहा, अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ये बात उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को भी बता दी है. सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने कहा, अगर पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा.
ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. न ही मैं 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ूंगी. उन्होंने कहा, मैं ये पहले ही ऐलान कर चुकी हूं. BJP में कई सांसद हैं, जो अपनी सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटे-बेटियों को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं. बता दे की प्रयागराज से सांसद सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) लखनऊ कैंट सीट से अपने बेटे मयंक जोशी को चुनाव लड़ाना चाहती हैं. सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) इस सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं और अब वो इस सीट से अपने बेटे को विधायक बनाना चाहती हैं.