- January 18, 2022
UP Election: चुनाव से पहले अखिलेश ने चल दिया बड़ा दांव! नाम लिखाएं- 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा एक अभियान चलाने जा रही है. जो घरेलू उपभोक्ता 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) चाहते हैं वो अपना नाम रजिस्टर कराएं. कल (बुधवार) से सपा का ये अभियान शुरू होने जा रहा है. जो नाम बिजली के बिल पर लिखकर आता है वही नाम लिस्ट में लिखवाएं. समाजवादी पार्टी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिखेगी.300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर चुके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी कल से नाम लिखवाओ अभियान चलाएगी. इसके तहत लोगों को नाम लिखवाने के लिए कहा गया है, ताकि सरकार बनने पर उन्हें मुफ्त बिजली दी जा सके.
लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाजवादी पार्टी कल (बुधवार) से इसका अभियान चलाने जा रही है. जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें. इसलिए यह अपील है कि जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है, उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है, वही नाम लिखवाएं.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं, वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं. उन्होंने कहा कि यह अभियान कल से शुरू होने जा रहा है. अपना नाम लिखवाएं और 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं. बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वादा किया था कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी. साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी.