• November 27, 2023

फर्जी मतदान को लेकर कई जगह हुई झड़प, सैदमपुर में पोलिंग पार्टी को बंद करना पड़ा बूथ

फर्जी मतदान को लेकर कई जगह हुई झड़प, सैदमपुर में पोलिंग पार्टी को बंद करना पड़ा बूथ

गोविन्दगढ। राजस्थान के 199 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई और देर शाम तक लोग उत्साह के साथ मतदान करते नजर आए नव मतदाताओं में उत्साह था पहली बार अपने मत का उपयोग कर रहे मतदाता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते भी नजर आए। गोविंदगढ़ के सैदमपुर, बारौली, दोगडी, सेमला खुर्द बझेड़ी,,रतनाकी के बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर झड़प हुई। सैदमपुर के मतदान केंद्र पर झगड़े में दो पक्ष में मारपीट हो गई और लाठी डंडे लेकर दूसरा पक्ष पहुंच गया जिसके बाद पोलिंग पार्टी ने अंदर से गेट बंद कर लिए आरोप था कि कुछ लोग फर्जी वोट डाल रहे थे उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ सुरेंद्र प्रसाद ने सैदमपुर के पोलिंग बूथ पर बैठकर मतदान करवाया उसे समय भी दो लड़कों को फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया था वही बझेडी में देर शाम को फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा हो गया और अफरा तफरी मच गई झगड़े में कुछ लोगों के मामूली चोट भी आई हालांकि पुलिस ने कहा कि झगड़े के बाद शांति व्यवस्था स्थापित कर दी गई।

नव मतदाताओं में दिखाई दिया उत्साह : गोविंदगढ़ कस्बे में मतदान के दौरान नव मतदाताओं में उत्साह दिखा। पहली बार अपने मत क्या उपयोग कर रहे थे विनिता ने बताया कि वह बहुत खुश है कि उन्होंने पहली बार अपने मत का उपयोग किया है हम एक सरकार चुनने जा रहे हैं और इस बार सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका भी रहने वाली है

महिला बूथों पर पहले गुब्बारे लगाए फिर हटाए : गोविंदगढ़ उपखंड में दो जगह महिला बूथ बनाए गए जिसका उद्देश्य मतदान के लिए अधिक से अधिक उत्साह लोगों में बढ़ता था इन बूथों को सजावट किया गया शाम को इन बूथों में गुब्बारे लगाए गए लेकिन चुनाव चिन्ह गुब्बारा होने के चलते बाद में गुब्बारे को हटवा दिया गए। अधिकारियों का कहना था कि चुनाव चिन्ह गुब्बारा होने के चलते गुब्बारे को हटाया गया था महिला बूथों पर सभी कार्मिक महिला थी

कमरों में नहीं थी प्रयाप्त रोशनी: मतदान के दौरान गोविंदगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी जिसके चलते मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा वही बूथ संख्या 249 प्रतिशत के द्वारा मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने भी लगे थे

पीटने वालों को ही एसडीएम ने धमकाया : सैदमपुर में एससी वर्ग के लोगों के साथ मारपीट का आरोप था गांव के सरपंच तथा ग्रामीण रवि, महेन्द्र सहित अन्य लोगो ने आरोप लगाया कि हमारे साथ मारपीट हुई और हमको ही उपखंड अधिकारी के द्वारा धमकाया गया हालांकि मारपीट करने वालों को धमकाने के मामले को लेकर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया। मैं 30 मिनट तक सैदमपुर के पोलिंग बूथ पर बैठा रहा मुझे किसी ने कोई शिकायत दी।
इनका कहना :

पहचान को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में आपस में कहां सुनी हुई थी मौके पर पहुंचकर हमने शांति स्थापित कर दी।

सुरेंद्र प्रसाद उपखंड अधिकारी गोबिंदगढ़

बचाव में हल्की सी चोट आई थी बाकी ऐसी कोई विशेष घटना नहीं हुई समय पर शांति स्थापित कर दी गई

हितेश शर्मा थाना अधिकारी गोबिंदगढ़

 82 total views,  2 views today

Spread the love