- January 22, 2023
फिल्म ‘पठान’ के विवाद पर CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- कौन शाहरुख खान? फिर…
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके लिए फैन्स बेहद बेताब हैं. किंग खान के चहेतों के लिए यह दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म पर खूब विवाद भी हो रहा है. दरअसल, फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जो ‘भगवा रंग की बिकिनी’ पहनी है, उसे लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि यह लोगों की मानसिकता को दूषित कर रही है. साथ ही फिल्म में कुछ डायलॉग्स हैं, जिन्हें या तो बदलने या फिर पूरी तरह से हटा देने की मांग उठ रही है.
सिर्फ यही नहीं, बजरंग दल के एक्टिविस्ट्स भी ‘पठान’ (Pathan) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी के रंग को लेकर बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से सवाल किया गया. ‘पठान’ पर होने वाली पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करने को कहा गया, जिसके बदले में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) थोड़े गुस्से में नजर आए. शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ रिपोर्टर्स ने उनसे बजरंग दल द्वारा ‘पठान’ पर की जाने वाली कंट्रोवर्सी पर सवाल किया. हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा- “कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म ‘पठान’ के बारे में कुछ पता है.
दरअसल, बीते शुक्रवार के दिन बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी (असम) में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की. साथ ही पोस्टर्स जलाए. इस पर रिपोर्टर्स ने जब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से सवाल किया तो उन्होंने कहा, “खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो समय- समय पर कई बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है. अगर खान मुझे फोन करते हैं तो ही मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा. इस पर एक्शन लिया जाएगा, अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है तो. साथ ही केस भी रजिस्टर होगा.”
248 total views, 2 views today