• September 17, 2022

कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, जानें

कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, जानें

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर फॉर्म हासिल करने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कुछ और रन बनाने पर होगी। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले भारत को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इन सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के निशाने दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। एक रिकॉर्ड में वह कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़ेंगे, वहीं दूसरे रिकॉर्ड में वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के जानते हैं इसके बारे में-

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े से मात्र 98 रन दूर है। अगर आगामी सीरीज में वह यह रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 40.37 की औसत के साथ 10902 रन दर्ज हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 349 मैच खेले हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है। वहीं बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करें तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 10470 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (11893) और किरोन पोलार्ड (11829) के बाद चौथे पायदान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) 24002 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में 207 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड तोड़ 6ठें पायदान पर पहुंच जाएंगे। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 509 मैचों में 24208 रन दर्ज है। वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 34357 रनों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।

 447 total views,  2 views today

Spread the love