• December 3, 2023

संविदा कर्मियों के स्थायीकरण अविलम्ब किये जाये : धर्मेंद्र गहलोत

संविदा कर्मियों के स्थायीकरण अविलम्ब किये जाये : धर्मेंद्र गहलोत

सिरोही राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव स्कूली शिक्षा, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को ज्ञापन भेजकर संविदा रुल्स 2022 के तहत संविदा कर्मियों की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कर स्थाईकरण आदेश अविलम्ब जारी करवाने की मांग की. राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राजस्थान में पिछले 35 वर्षों से कार्यरत शिक्षाकर्मी, राजीव गांधी पैराटीचर्स, शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक को संविदा रूल्स 2022 के तहत विन्दु संख्या 20 के अनुसार आई ए एस पैटर्न के तहत जिन कार्मिकों का अनुभव 15 वर्ष प्लस हैं उन्हें 5 वर्ष का अनुभव मानते हुए राज्य सरकार द्वारा 26 जुलाई 2023 को आदेश के तहत स्थाई करने का आदेश पारित किया गया हैं, साथ ही आई ए एस पेटर्न के तहत राज्य सरकार द्वारा दो वर्ष का शिथिलन देते हुए 9 वर्ष प्लस हैं उन्हें 3 वर्ष का अनुभव मानते हुए दिनांक 4.10.2023 को राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति जारी कर पद सृजित कर बजट आवंटन किया गया।

संविदा कर्मियों को पे स्केल लेवल-5 एवं लेवल-10 देने के आदेश जारी किये गये हैं। समस्त शिक्षा अधिकारियों को संविदा कर्मियों की स्कनिंग करने के आदेश निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर द्वारा 5.10.2023 को देकर स्क्रीनिंग की सूचना स्कूली शिक्षा विभाग को मेल आईडी पर 9.10.2023 तक भेजनी थी। लेकिन आदर्श आचार संहिता की वजह से हजारों कार्मिकों के स्थायीकरण आदेश जारी होने में विलम्ब हुआ है। अब विधान सभा चुनाव 2023 सम्पन्न हो चुके हैं, ऐसे में स्थायीकरण की प्रक्रिया अब पुनः प्रारम्भ कर अल्प वेतन भोगी शिक्षाकर्मी, राजीव गांधी पैराटीचर्स, शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक एवं पीडित संविदा कर्मियों को संविदा रूल्स 2022 के तहत स्क्रीनिंग कर स्थाईकरण करने के आदेश जारी करने की संगठन ने पुरजोर शब्दो में मांग की हैं।

 94 total views,  4 views today

Spread the love