• April 25, 2022

Corona Cases in India: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 2,541 लोग संक्रमित

Corona Cases in India: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 2,541 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यह लोगों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को हराया है. देश के कोरोना केस बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए थे और एक शख्स ने जान भी गंवाई थी. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं. वहीं संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

फिर आए ढाई हजार केस

कोरोना के आंकड़ों में उछाल पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है. रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए केस आए थे. हीं 44 की मौत हुई थी. बढ़ते कोरोना केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्रियों से VIDEO कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं. इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) एक प्रेजेंटेशन भी देंगे.

देश के कोरोना आंकड़े

कुल मामले: 4,30,60,086
सक्रिय मामले: 16,522
कुल रिकवरी: 4,25,21,341
कुल मौतें: 5,22,223
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,71,95,781

 

 570 total views,  4 views today

Spread the love