- April 25, 2022
भीम आर्मी का मनाया गया सातवां स्थापना दिवस
अलबर। अलबर में भीम आर्मी का सातवां स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। अलवर जिले के ग्राम चारोटी पहाड़ में भीम आर्मी संगठन का 7 वां स्थापना दिवस एवं भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद जी का 30 वाँ जन्मदिवस का कार्यक्रम भीम आर्मी संस्थापक ने महापुरषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बहुजन समाज के वरिष्ठ समाजसेवियो से आशीर्वाद प्राप्त कर बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
832 total views, 4 views today