• April 19, 2022

Corona In IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Corona In IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए BCCI ने लिया बड़ा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैंप में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां एक नहीं, बल्कि पांच कोरोना के केस पाए गए हैं. जिसके बाद BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होने वाला मैच पुणे ना होकर मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा. आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी गई है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कुल 5 लोगों को कोरोना वायरस हुआ है, जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ रहा है. इन लोगों को हुआ कोरोना…

1. पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
2. चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
3. मिचेल मार्श (प्लेयर)
4. अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
5. आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की कोरोना के मामले आने के बाद सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. आइसोलेशन के छठे और 7वें दिन सभी का टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. 16 अप्रैल के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूरे कैंप में रोज़ाना RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं. 19 अप्रैल को चौथे राउंड का जो टेस्ट किया गया, वो सभी निगेटिव आए हैं. 20 अप्रैल की सुबह को भी पूरी टीम का टेस्ट किया जाएगा.

इससे पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कोविड ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मेडिकल टीम मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. बायो-बबल में मौजूद कुछ और सदस्यों (सपोर्ट स्टाफ) ने भी सकारात्मक परीक्षण किए हैं, हालांकि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण मौजूद नहीं है और मेडिकल टीम की उनपर पैनी नजरें हैं.’

 570 total views,  2 views today

Spread the love