- April 19, 2022
Cristiano Ronaldo Son Death: रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्विटर पर दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क। पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनके फैन्स के लिए यह खबर दिल दुखाने वाली है कि उनके नवजात बेटे का जन्म के बाद निधन हो गया. क्रिस्टियानो की गर्लफ्रेंड जियोर्जिना रोड्रिग्स (Georgina Rodriguez) ने हाल ही जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था, जिनमें एक बेटा और एक बेटी थी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 18 अप्रैल की देर रात (भारतीय समयानुसार) ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी वाइफ जॉर्जिना द्वारा साझा बयान कर इसका ऐलान किया गया है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने संदेश में लिखा है, ‘बड़े ही दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है. यह सबसे बड़ा दुख है जो कोई माता-पिता सह सकते हैं. हमारी बेटी का जन्म ही हमें ताकत देता है और इस दुख को झेलने की शक्ति देता है. हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया.’
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) April 18, 2022
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने लिखा कि इस घटना से हम पूरी तरह हताश हैं और सभी से अपील करते हैं कि निजता का ख्याल रखा जाए. हमारा बेटा हमारा फरिश्ता था, हम उसे हमेशा प्यार करेंगे’. आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने अस्पताल से तस्वीर भी शेयर की थी. इन्हीं दोनों बच्चों की डिलीवरी के वक्त बेटे का निधन हो गया है, जबकि बेटी सुरक्षित है.
764 total views, 2 views today