• May 9, 2022

Covid Cases In India: देश में कोरोना के 3207 नए केस आए, इतने लोगों की हुई मौत

Covid Cases In India: देश में कोरोना के 3207 नए केस आए, इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. जो लोगों के लिए परेशानी के संकेत है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 3,207 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं, 29 लोगों ने दम तोड़ा है. इस दौरान 3,410 मरीज रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 20,403 पहुंच गए हैं.

 

इससे पहले 8 मई को कोरोना के 3,451 नए केस मिले थे और 40 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया था. यानी सोमवार को एक्टिव केसों में कमी देखने को मिली है. वहीं कल के मुकाबले मौतों की तादाद भी कम है. इससे पहले 7 मई को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 6 मई की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थे. इस दिन 22 लोगों की मौत हुई थी.

 

बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 7 मई को 98.74 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 0.83 प्रतिशत था. तब जिन 5 राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205) शामिल थे. 83.13% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए थे, जिनमें से 43.52% नए मामलों के लिए अकेले दिल्ली जिम्मेदार था.

 740 total views,  2 views today

Spread the love