• December 10, 2022

Cyclone Mandous: इस राज्य में चक्रवाती तूफान ने ली एंट्री, शुरू हुआ जोरदार बारिश का दौर

Cyclone Mandous: इस राज्य में चक्रवाती तूफान ने ली एंट्री, शुरू हुआ जोरदार बारिश का दौर

इंटरनेट डेस्क। इस साल सर्दियों के पहले चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Cyclone Mandous) ने शुक्रवार देर रात तमिलनाडु में दस्तक दे दी, जिसके चलते राज्य के मामल्लपुरम और तटीय इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान अभी जारी है, जिसके चलते राज्य में तेज बारिश का दौर फिलहाल एक-दो दिन चलता रहेगा. विभाग ने मछुआरों के अपील की है कि वे अगले 3-4 दिन समुद्र में न जाएं और तटीय इलाकों से दूरी बनाकर रखें, जिससे वे जानमाल के नुकसान से बचे रहें.

हालांकि अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. आज दोपहर तक तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा. तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है. कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है. ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है. 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं. तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं. इससे यातायात बाधित हो गया है. जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है.

निचले तश्तरी के आकार वाले क्षेत्रों में पानी के ठहराव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा चक्रवात के कारण भारी हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई. उसके परिसर में लगा पेड़ भी गिर गया है. अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है.

 255 total views,  2 views today

Spread the love