• December 10, 2022

दिल्ली में सियासी ड्रामा: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 3 कांग्रेसी, फिर ‘माफी’ मांगकर की ‘घर वापसी’

दिल्ली में सियासी ड्रामा: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 3 कांग्रेसी, फिर ‘माफी’ मांगकर की ‘घर वापसी’

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली नगर निगम के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेताओं के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होने के चंद घंटे बाद रोचक उलटफेर हुआ. दिल्ली नगर निगम के चुनाव में AAP ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 104 वार्डों में जीत मिली है. कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. वहीं, कांग्रेस के 2 पार्षद कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ चले गए थे, इसके बाद कांग्रेस के पार्षदों की संख्या घटकर 7 रह गई थी, लेकिन बागी नेताओं ने थोड़ी देर बाद फिर से कांग्रेस में वापसी कर ली.

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी (Ali Mehdi) के साथ ही बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून (Nazia Khatoon) और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम (Sabila Begum) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जॉइन कर ली थी, लेकिन ये तीनों नेता दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस घटनाक्रम के कुछ घंटे बाद दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी (Ali Mehdi) ने माफी मांगी और कहा कि वह अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

साथ ही कहा कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का कार्यकर्ता हूं. वहीं मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और बृजपुरी से नाजिया खातून, जो उनके साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं, वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस में वापस जाने की मेहदी की घोषणा मुस्तफाबाद में विरोध प्रदर्शन के बाद हुई है. क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके इस फैसले का कड़ा विरोध किया था. हालांकि मेहदी के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बाद पार्टी के कई नेता उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

 230 total views,  2 views today

Spread the love