• October 23, 2022

मजबूत हो रहा Cyclone Sitrang, इन राज्यों में आज दिखेगा असर!

मजबूत हो रहा Cyclone Sitrang, इन राज्यों में आज दिखेगा असर!

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सागर द्वीप से लगभग 1,460 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उत्तरी अंडमान सागर (Andaman Sea) के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) आने की उम्मीद है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आपको बता दे की भारत के पूर्वी राज्य में आज यानी 23 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान की गतिविधियां तेज होती नजर आएंगी. जिससे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. सितरंग तूफान 25 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट के पास पहुंच सकता है.

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है और 23 अक्टूबर तक एक गहरे दबाव में केंद्रित हो सकता है. फिर इसके उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़ने और 24 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है.

बता दे की यह पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ सकता है और 25 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट के पास पहुंच सकता है. पश्चिम बंगाल मेें सितरंग के खतरे से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और स्थानीय प्रशासन हर तरह के एहतियात बरत रहा है.

 385 total views,  2 views today

Spread the love