- October 23, 2022
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रच दिया इतिहास, तीसरी बार बने कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी
इंटरनेट डेस्क। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइन (CCP) के जनरल सेक्रेटरी चुन लिए गए हैं. चीन के सबसे बड़े नेता और CCP के संस्थापक माओ-त्से-तुंग के बाद शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार नियुक्त होने वाले चीन के दूसरे शख्स बन गए हैं. अब शी जिनपिंग (Xi Jinping) 5 साल तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले शी जिनपिंग (Xi Jinping) को CCP की केंद्रीय समिति का नेता चुना गया. इस समिति का कार्यकाल दो बार से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता. इसमें रिटायरमेंट की उम्र भी 68 साल निर्धारित थी. लेकिन जिनपिंग 69 साल की उम्र होने के बावजूद इस पद पर काबिज हैं.
रविवार को सेंट्रल कमेटी के सदस्यों ने 25 सदस्यों वाले पोलित ब्यूरो का चुनाव किया. इस पोलित ब्यूरो ने स्टैंडिंग कमेटी के 7 सदस्यों को चुना. इन 7 सदस्यों ने ही तीसरी बार शी जिनपिंग (Xi Jinping) को कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुन लिया. इससे पहले शनिवार को 20वीं कांग्रेस की बैठक के बाद शी शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने बयान दिया था. बयान में उन्होंने चीन के लोगों से कहा था कि वे संघर्ष के साथ जीतने की हिम्मत रखें. अपने परेशानियों को किनारे रखकर कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ने के लिए दृढ़ रहें. उन्होंने कहा था कि लोगों को तूफानों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
जिस बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) को CCP की कमान तीसरी बार सौंपी गई, उसमें चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ भी मौजूद थे. दरअसल, 79 साल के हू जिंताओ ने 2012 में शांतिपूर्ण तरीके से शी जिनपिंग (Xi Jinping) को सत्ता सौंपी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि तब उनकी तबीयत काफी खराब थी.
463 total views, 4 views today