- August 14, 2022
Darlings का नया गाना Bhasad रिलीज, देखकर रह जाएंगे हैरान!

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की डार्लिंग्स (Darlings) को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के डार्क कॉमेडी प्लॉट को लेकर पहले ही सवाल उठाए जा रहे थे जिसके चलते इस फिल्म को बायकॉट तक करने की मांग की गई थी। लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म को अच्छा फीडबैक मिल रहा है। मेकर्स की ओर फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस बारे जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पोस्ट की है।
बता दे की डार्लिंग्स (Darlings) के का नया गाना पिछले रिलीज हुए फिल्म के गाने La ilaaj से बिलकुल अलग है। पहले गाने में जहां रोमांस के एंगल को दिखाया गया था वहीं इस गाने में नफरत को बयां किया है। Bhasad नाम के इस गाने में फिल्म के सीन्स को ही शामिल किया गया है।
इस गाने में आप देख सकेंगे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यानि बदरुनिसा उर्फ बदरू को अपने पति विजय वर्मा (Vijay Varma) यानि हमजा को खूब टॉर्चर करते हुए दिखाया गया है। इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां बनी शेफाली शाह (Shefali Shah) यानि शमशूनिस भी बेटी का साथ देती नजर आ रही हैं। घरेलू हिंसा का बदला लेते दिखाई गईं इन एक्ट्रेस के सीन्स को रैप का सपोर्ट भी दिया गया है ।
387 total views, 2 views today