• December 27, 2022

David Warner: 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वॉर्नर ने की सचिन के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी

David Warner: 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वॉर्नर ने की सचिन के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खास उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। वह ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। वॉर्नर से पहले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह काम किया था। इस शतक के साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सचिन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं और वॉर्नर भी ऐसा कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) के शतक के चलते सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और भारत के लिए यह सुखद खबर है। अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच हार जाती है तो भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह आसान हो जाएगी।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लगभग 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उन्हें टीम से बाहर करने की बातें भी हो रही थीं। अब डेविड वॉर्नर (David Warner)ने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद कर दिया है। मेलबर्न की मुश्किल पिच पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है और टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वहीं, दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले जो रूट ने ऐसा किया था। अब तक 73 क्रिकेटरों ने कम से कम 100 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ दस खिलाड़ियों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है।

 265 total views,  2 views today

Spread the love