- September 22, 2022
दीपिका ने शेयर की पठान फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर, देखें यहाँ

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पठान’ की रिलीज को तीन महीने बचे हैं। फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी कमर कस ली है और इसे लेकर एक अपडेट भी फैन्स के साथ शेयर किया है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में पठान फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से जाहिर हो रहा है कि उन्होंने पठान के लिए डबिंग शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) और चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) के बाद अब एक बार फिर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ पठान फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। मेकर्स फिल्म की तैयारी में जुटे हैं और दीपिका ने भी फिल्म की डबिंग शुरू कर दी है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फैन्स के लिए इस फिल्म के प्रोडक्शन से एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नहीं बल्कि उनकी डबिंग स्क्रिप्ट और कॉफी मग नजर आ रहा है। दीपिका ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, #WIP (वर्क इन प्रोग्रेस) #pathaan पठान।
पठान फिल्म से जुड़ी एक मजेदार बात ये भी है कि इस फिल्म को लेकर हर महीने की 25 तारीख को कोई ना कोई खास ऑफिशियल अपडेट शेयर किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा भी डबिंग की अपडेट देना कहीं 25 सितंबर को कुछ खास अपडेट मिलने की ओर इशारा तो नहीं? जैसे कि फिल्म का टीजर। फैन्स भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस लेटेस्ट पोस्ट में यही सवाल पूछ रहे हैं कि इस 25 को क्या खास आने वाला है। फैंस की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है। लगातार फैन्स फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के किरदार से पर्दा उठाने की गुजारिश कर रहे हैं।
330 total views, 2 views today