• January 5, 2022

Delhi Covid Update: सत्येंद्र जैन ने कहा- आज 10 हजार लोगों के संक्रमित होने की आशंका

Delhi Covid Update: सत्येंद्र जैन ने कहा- आज 10 हजार लोगों के संक्रमित होने की आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे COVID रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10% से बढ़ाकर 40% कर दें, सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं. जैन ने कहा कि दिल्ली में आज लगभग 10,000 मामले की रिपोर्ट होने की आशंका है, जिसमें डेली पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% तक बढ़ रही है. COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते दिन राजधानी में कोरोना के 4 हजार 99 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) इसकी वजह है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 84 फीसदी ओमिक्रॉन के मरीज हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सख्ती बढ़ा दी जाएगी.

बता दे की दिल्ली में कोरोना के नए मामले और संक्रमण दर में बढ़ोतरी लगभग 7 महीने बाद फिर बढ़ी है. इससे पहले पिछले साल 18 मई को दिल्ली में 4 हजार 482 मामले सामने आए थे. राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मंगलवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अहम बैठक होने जा रही है. दिल्ली में क्योंकि दो दिन से संक्रमण दर 5 फीसदी के ऊपर है, इसलिए ‘Total Curfew’ लगाया जा सकता है.

 387 total views,  4 views today

Spread the love